logo

निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों की पूर्ण सहभागिता जरूरी:-एआरओ

चुनाव आयोग कई मोबाइल एप के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया पर रखेगा नजर व देगा सभी सुविधाएं
अम्बाला, 14 अप्रैल:-(ज्ञान कश्यप)
एसडीएम एवं अम्बाला शहर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी दर्शन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया सबसे अहम होती है और निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों की पूर्ण सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 शालीन के मार्गदर्शन और अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी अपराजिता के निर्देशानुसार नागरिकों को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार नागरिकों की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने कई मोबाइल एप लॉन्च किए हैं, जिनके माध्यम से महज एक क्लिक पर वोट बनवाने, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र देखने सहित कई कार्य किए जा सकते हैं। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप लॉन्च किया गया है।
एआरओ दर्शन कुमार ने कहा कि वोट बनवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप काफी कारगर है जिसके जरिये 18 वर्ष पूरी कर चुके युवा घर बैठे वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए भी सुविधा एप लॉन्च की गई है, जिसके जरिये चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार चुनावी गतिविधियों के लिए ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल दौर में चुनाव प्रक्रियाओं को भी डिजिटल करने का अहम कार्य चुनाव आयोग ने किया है। संपूर्ण चुनावी गतिविधियों के लिए कई एप बनाए गए हैं जिनमें से करीब पांच एप मतदाताओं व नागरिकों के लिए हैं।
उन्होंने सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए बताया कि इस एप की मदद से नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है। इसमें फोटो, वीडियो और ऑडियो अपलोड करके शिकायत दर्ज होने की सुविधा है। शिकायत प्राप्त होने के बाद उसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण किया जाता है। निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण ऐप है।
केवाईसी एप से देखें उम्मीदवार का नामांकन
एसडीएम ने बताया कि नो योर कैंडिडेट (केवाईसी) एप के जरिए आम नागरिक उम्मीदवार के बारे में तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकता है। इस एप में उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को दिए गए नामांकन पत्र को अपलोड किया जाता है जिसे कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर देख सकता है। इस एप के जरिये उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति और शिक्षा व अन्य जानकारी हासिल की जा सकती हैं।
वोटर टर्नआउट से देखें मतदान प्रतिशत
उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से आमजन मतदान दिवस के दिन मतदान प्रतिशत देख सकते हैं। आयोग ने इस बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, नाम पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
---------------------------------------

0
0 views